संघ गरीब मजदूर किसानों की बेटियों/पुत्रियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करेगा तथा विवाह समारोह में होने वाला खर्चा वहन करेगा
और साथ ही विवाह कपडे व गृहस्थी के लिए आवश्यक अन्य वस्तुओं व समान की व्यवस्था करेगा।
संघ मजदूर किसानों की समस्याओ और सुझावों को निति निर्मातोओ तक पहुंचाने का कार्य करेगा ताकि उनके लिए सकारात्क परिर्वतन हो सके |
मजदूर किसान सस्दयों व समुदाय के हितों,
अधिकारों व सामाजिक सुरक्षा हेतु शान्तिपूर्वक,
विधि सम्मत बैठके करना, सैमीनार करना धरना-
प्रदर्शन करना तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार से
संपर्क स्थापित करना व सहयोग प्रदान / प्राप्त करना।